दिल्ली सरकार की और एक नाकामयाबी, जानिए #लोकनायकहॉस्पिटल हैशटैग के पीछे का सच ।

देश भर में हर रोज़ हज़ारो कोरोना ग्रसित मामले सामने आ रहे है जिसमे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली से सबसे अधिक मामले आ रहे है । दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलो, राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है । राज्यसरकार बढ़ते मामलो को रोकने की कोशिशे में जारी है । कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के सायन हॉस्पिटल का दो वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमे से एक वीडियो में मृतदेह को कोरोना मरीजों के बगल में रखा गया था और दूसरा वीडियो जिसमे एक ही बेड पर एक से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है

महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी हालत ख़राब हो चुके है । लोकनायक अस्पताल के कोरोना वार्ड सर्जिकल बिल्डिंग सातवां माला में सभी पीड़ितों ने खाना वापस किया जिसका कारण खराब खाना है, साथ ही वहां किसी का कोई ध्यान नही रखा जा रहा । मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ट्विटर पर इन दिनों #लोकनायकहॉस्पिटल काफी ट्रेंड हो रहा है । ट्रेंड होने की जो वजह है वो काफी शर्मनाक है ।

ट्वीट देखे

Share Now

Related posts

Leave a Comment