महाराणा प्रताप के 10 विचार, जो अनुकरणीय है…

महाराणा प्रताप के 10 विचार, जो अनुकरणीय है…

  1. मातृभूमि और अपने मां में तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मूर्खों का काम है.
  2. समय इतना बलवान है कि राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है.
  3. ये दुनिया कर्म करने वालों को ही पसंद करती है. इसलिए कर्म करो.
  4. हार आपसे आपका धन छीन सकती है लेकिन आपका गौरव नहीं.
  5. जो बुरे वक्त से डर जाते है उन्हें न सफलता मिलती है और न ही इतिहास में जगह.
  6. अगर इरादा नेक हो तो इंसान कभी हार नहीं सकता है.
  7. जो इंसान अपने और परिवार के आलावा भी सबके विषय में सोचे वो ही सच्चा नागरिक कहलाने के योग्य है.
  8. अपने कर्मों से वर्तमान को इतना विश्वास दिला दो कि वो भविष्य को भी अच्छा होने पर मजबूर कर दे.
  9. सुख से जीवन जीने से अच्छा है, राष्ट्र के लिए कष्ट सहो.
  10. सम्मानहीन व्यक्ति मुर्दे के समान है.
Share Now

Related posts

Leave a Comment